Income Tax Calculator 2024
Select Deductions:
income tax calculator ay 2024-25
Income Tax Calculator क्या है?
Income Tax Calculator Online माध्यम से उपयोग की जाने वाली वह कैलकुलेटर है जिसके माध्यम से व्यक्ति द्वारा कमाई जाने वाली पैसा एवं उसे पैसे में लगने वाली Income Tax को देने के लिए मूल्यांकन करने में आपकी सहायता करता है । जो हर किसी के लिए Online Income Tax Calculator के माध्यम से कितना टैक्स भरना पड़ेगा , चुकाना पड़ेगा, कैलकुलेट कर सकते हैं ।
यहां पर वित्त वर्ष Online Income Tax Calculator Ay 2024-25 के लिए इनकम टैक्स कैलकुलेटर दिया गया है जिसके माध्यम से चुकाने वाले टैक्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Income Tax Slab
Income Tax Slab इसे कैसे समझे यह किस प्रकार काम करता है, इसे कहें तो यह Indian Income Tax Slab प्रणाली के आधार पर करता है जिसमें किसी भी प्रकार के पर्सनल व्यक्तिगत करदाताओं पर उसी के अनुरूप Tax भरना पड़ता है l
Income Tax Slab को आसान भाषा में समझाएं तो यह विभिन्न अलग-अलग श्रेणियां में लगाए जाने वाले अलग-अलग टैक्स दरों से संबंध होता है
जिसमें यदि आपका कमाई अधिक हो रही है, तो आपको उतना ही अधिक Income Tax चुकाना पड़ता है l सरकार द्वारा Income Tax Slab को हर वर्ष अपने बजट में जरूरत के आधार पर संशोधन किया जाता है l
भारतीय इनकम टैक्स के आधार पर व्यक्तिगत करदाताओं की निम्न प्रकार से तीन श्रेणियां में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है l
1 इनकम टैक्स देने वाले 60 वर्ष से कम आयु के वे व्यक्ति जिनमे स्थाई निवासियों एवम गैर निवासी शामिल होते हैं ।
2 दूसरे श्रेणी में वह वह वरिष्ठ नागरिक होते हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से 80 वर्ष के बीच में होती है ।
3 तीसरी कैटेगरी में वे नागरिक आते हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक की होती है ।