Advanced FD Calculator
फिक्स्ड डिपाजिट करना बहुत सारे निवेशकों का पसंदीदा विकल्पों में से एक होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट यूं कहे तो एक प्रकार का Term Investment होता है अधिकांश बैंकों एवं nbfc के द्वारा दिया जाता है । निवेश को द्वारा जमा की गई राशि एक निर्धारित अवधि के लिए लोक होती है जिसमें 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों के मध्य हो सकती है ।
यदि आप भी fd में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। और निवेश करने के लिए अपना रणनीति बना रहे हैं। इसके लिए आपको FD Calculator का उपयोग जरूर करना चाहिए यह FD calculator online आसानी से तय कर सकते हैं कि मुझे कितना फिक्स डिपाजिट कितने दिनों के लिए करना चाहिए । इस एफडी कैलकुलेटर के माध्यम से अपने संभावित मिलने वाले मैच्योरिटी राशि की गणना कर सकते हैं । जो आपके लिए काफी आसान हो जाता है ।
FD Calculator कैसे काम करता है ?
Fixed Deposit Calculator का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए। इस कैलकुलेटर को बनाया गया है जिसमें आपको 3 में विराट दर्ज करने होते हैं। जिसमें आपके द्वारा कितनी जमा राशि की जा रही है, इस राशि को कितने समय तक fd में रखना चाहते हैं|
वह समय इस कैलकुलेटर में इंटर करना होता है इसके बाद जिस बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करना चाहते हैं उसे बैंक का अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप से कितने रुपए में कितने प्रतिशत दी जाती है वह प्रतिशत दर इंटर करनी होती है । यह सभी जानकारियां जोड़ने के बाद नीचे Calculate Fd का विकल्प होगा उसमें जैसी क्लिक करेंगे उसे राशि पर मिलने वाले समय के साथ मैच्योरिटी राशि आपके सामने होगी । इस तरीके से Fixed Deposit Calculator का आसानी से उपयोग में ला सकते हैं ।
Fixed Deposit Calculator कैसे मदद करता है ।
हर किसी के द्वारा कोई भी कैलकुलेटर का उपयोग उस कैलकुलेटर के माध्यम से परिणाम के लिए ही use किया जाता है, उसी प्रकार निवेश किए जाने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी राशि निर्धारित करने के लिए यह कैलकुलेटर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होती है । इस Online FD Calculator के माध्यम से निवेश की जाने वाला राशि के गणना आसानी से कर सकते हैं।
अपने पैसे को निवेश करने से पहले संभावित रूप से पेश करने के लिए Fixed Deposit की मैच्योरिटी राशि निकालना काफी कठिन हो जाता है इसे आसान बनाने के लिए फिक्स डिपॉजिट कैलकुलेटर का उपयोग करके एक क्लिक पर इसका रिजल्ट देख सकते हैं कि कितना राशि में कितना रिटर्न हमें मिल सकती है ।
FD Calculator Online उपयोग करके बहुत सारे कठिनाइयों को कम समय पर समाप्त कर देता है ।
Fixed Deposit Calculator के इस्तेमाल से विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली अर्धवार्षिक की वार्षिक प्रतिशत की भी तुलना के साथ-साथ अलग-अलग बैंकों में कितना मैच्योरिटी राशि मिल सकती है
उसकी तुलना कर सकते हैं, इससे आपको किस बैंक से कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिल सकती है यह जानने में मदद मिलेगी और आप तय कर सकते हैं , की आपको कहां Fixed Deposit करना चाहिए और कहां नहीं ।
Fixed Deposit की Maturity राशि की गणना
फिक्स डिपाजिट से मिलने वाले रिटर्न को निकालने के लिए मैन्युअल तरीका थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन जब आप हमारे द्वारा दिया गया Fixed Deposit Calculator Online उपयोग करेंगे, या किसी भी दूसरे प्लेटफार्म में FD calculator or manual method अपनाएंगे इन सभी में नीचे दिए गए फार्मूले का ही उपयोग किया जाता है ।
A=P×(1+r/n)^n×t
A =Maturity Amount
P=मूलधन की राशि
r= ब्याज दर
t= निवेश की जाने वाली वर्षों की संख्या
n=चक्रवृद्धि ब्याज
I=मिलने वाली ब्याज दर
यहां फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाली मैच्योरिटी राशि की गणना करने के लिए एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं ।
मान लीजिए आपके द्वारा किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट किया जाता है जिसमें 5 वर्षों के लिए 7.5% वार्षिक दर से ₹300000 निवेश करते हैं । तो इन 5 वर्षों के बाद मैच्योरिटी राशि कितने मिलेगी
इसे निकालने के लिए साधारण ब्याज सूत्र का उपयोग करेंगे
परिपक्वता राशि =मूलधन+(मूलधन×दर ×अवधि)
= 3,00,000+(3,00,000×0.085×5)
=3,00,000+1,56,838रु
कुल मिलने वाला रिटर्न = 4,56,838
इस तरह से 8.5% ब्याज दर से 5 वर्षों बाद आपके द्वारा ₹300000 निवेश किए गए राशि पर कुल मिलने वाला रिटर्न 4,56,838 होगी ।