Sip calculator investment 2024

SIP Calculator

SIP Calculator

सिप कैलकुलेटर (sip)- Systematic Investment Plan

Sip में निवेश करने के लिए और अपने बजट के आधार पर प्लान बनाने के लिए सिप कैलकुलेटर बेहतर विकल्प होता है, जो केवल म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए sip investment एक माध्यम ही होता है, और दूसरा विकल्प एक एकमुश्त राशि एक साथ निवेश करना होता है । सिप कैलकुलेटर की मदद से यह तय कर सकते हैं |

कि मुझे महीने में कितना निवेश करना चाहिए कितने वर्षों में कितने वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से कितना मैच्योरिटी राशि मिल सकता है । यह अनुमान लगा सकते हैं । जिससे आपको अपनी आने वाले इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए आसान बना देती है । SIP Investment निवेशकों को साप्ताहिक, त्रैमासिक, एवं मासिक विकल्पों में निवेश की सुविधा देता है ।

Sip calculator क्या है?

sip calculator क्या होता है, यह SIP Investment मैं किस तरह से उपयोग में लाया जाता है, इन सवालों को आसान भाषा में कहे तो अभी वर्तमान में अधिकांश लोगों का पसंदीदा निवेश करने का विकल्प म्युचुअल फंड बना हुआ है । म्युचुअल फंड में हर किसी के लिए एक छोटा निवेश करके अपने गोल को आसान बना सकते हैं जिसमें चक्रवृद्धि ब्याज के साथ रिटर्न प्राप्त होती है, और इस म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए sip के माध्यम से अलग-अलग फंड द्वारा निवेश किया जाता है ।

निवेशक सिप कैलकुलेटर के माध्यम से Sip Investment करने के लिए निवेश किए जाने वाले राशि को अनुमान लगा सकते हैं। की कितने वर्षों में कितने प्रतिशत वार्षिक दर के हिसाब से कितना मैच्योरिटी राशि मिल सकता है, एक संभावित मैच्योरिटी राशि के लिए कितना निवेश करना चाहिए, कितने समय के लिए करना चाहिए, इस आधार पर निवेश कर सकते हैं। जो आपको अपने गोल के आधार पर रणनीति बनाने में मदद मिलती है ।


हालांकि sip calculator एक्जिट लोड एवं एक्सपेंस रेशों ( यदि कोई हो) उसके बारे में स्पष्टीकरण नहीं देता है ।
इस सिप कैलकुलेटर के माध्यम से हर महीने निवेश किए जाने वाले निवेश के धन लाभ एवं अपेक्षित मिलने वाली रिटर्न की गणना कर सकते हैं, और अनुमान लगा सकते हैं । सिप कैलकुलेटर को निवेशकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए निवेश को आसान बनाने के लिए Advance SIP Calculator हमारे द्वारा बनाया गया है , जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है ।

Online SIP Calculator आपकी कैसे मदद कर सकता है?

वैसे तो म्युचुअल फंड में निवेश करने का विकल्प बहुत सारे मौजूद हैं, लेकिन sip ( Systematic Investment Plan ) एक ऐसा विकल्प है , जो निवेशकों को उनके आय आधार पर निवेश करना आसान बनाता है। और इसके लिए Online SIP Calculator एक ऐसा उपकरण है,

जिसका इस्तेमाल करके यह आप अंदाजा लगा सकते हैं । कि भविष्य में यदि मैं किसी mutual funds में SIP Investment के माध्यम से निवेश करूं तो कितना मिल सकता है, यह सिप कैलकुलेटर आपके मिलने वाले संभावित निवेश के रिटर्न को दर्शाता है ।

सिप कैलकुलेटर का उपयोग करना इस प्रकार महत्वपूर्ण है ।

  • सिप कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप यह जान सकते हैं कि आपके द्वारा निवेश किए जाने वाला राशि कितने वर्षों में कितना निवेश होगा वा इन वर्षों में अनुमानित रिटर्न कितना मिल सकता है ।
  • Online SIP Calculator का इस्तेमाल करके निश्चित अवधि में आपके द्वारा निवेश किए जाने वाला राशि किस प्रकार बढ़ सकता है, और इसमें मिलने वाले मेच्योरिटी राशि की चक्रवर्ती ब्याज दर कितना हो सकता है ।
  • Online SIP Calculator आपकी गोल को ध्यान में रखते हुए निवेश की जाने वाली राशि को तय करने में मदद मिलती है, जिससे आप हर महीने अपने मासिक कमाई का कितना हिस्सा निवेश करना चाहते हैं ।

Online SIP Calculator कैसे काम करता है?

ऑनलाइन सिप कैलकुलेटर निवेशकों के लिए सिप म्युचुअल फंड के माध्यम से निवेश करने से पहले अपने बजट को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किस प्रकार से रिटर्न मिल सकती है यह अनुमान लगाने के लिए । उसे आधार पर अपना बजट तैयार करने के लिए sip calculator बेहतरीन विकल्प है जिसमें कैलकुलेट करना हर किसी के लिए आसान हो जाती है।

जिसमें आपको हर महीने कितना निवेश करना है वह राशि, कितने वर्षों के लिए निवेश करना है वे वर्ष , एवं कितने प्रतिशत वार्षिक दर से म्युचुअल फंड में रिटर्न मिल सकती है , वह दर आपको इस सिप कैलकुलेटर में इंटर करना होता है, और तुरंत ही आपको बता देता है, जो मैनुअल तरीके से गणना करने में बहुत मुश्किल होती है। इसी को आसान बनाने के लिए इस सिप कैलकुलेटर को तैयार किया गया है जिसमें Online SIP Calculator निम्न प्रकार से सूत्रों का उपयोग किया जाता है ।

M=P×{ [(1+i)n-1]/i}×(1+i)

इस सिप कैलकुलेटर फॉर्मूला में दर्शाया गया

  • M वह संख्या है जिसके माध्यम से निवेदक द्वारा संभावित मैच्योरिटी राशि निकलती है l
  • P वह राशि है जो आप सिप म्युचुअल फंड में हर महीने निवेश करना चाहते हैं l
  • I और यह वह संख्या है जिसके माध्यम से हम संभावित रूप से तय करते हैं कि हमें इस प्रकार से ब्याज दर मिल सकती है l
  • N यह वह संख्या है जिसमें निवेशक द्वारा भुगतान किए गए कुल संख्या होती है ।

शायद आपको SIP Calculator Formula जो हमारे द्वारा बताया गया है इसे समझने में समस्या हो रही हो ।

इसे आसान भाषा में समझने के लिए नीचे उदाहरण दिया गया है जो इस प्रकार है ।

प्रश्न-राम ने सिप म्युचुअल फंड में ₹3000 प्रति माह की दर से 12 महीना के लिए निवेश किया जिसमें उसे 12% की दर से रिटर्न प्राप्त होती है, तो मिलने वाला कुल रिटर्न कितना होगा?

उत्तर यहां हमें कुल मिलने वाला रिटर्न कितना होगा उसे हल करने के लिए सिप म्युचुअल फंड फॉर्मूला का इस्तेमाल करेंगे जिसमें
म्युचुअल फंड एसआईपी में हर महीने निवेश की जाने वाली राशि ₹3000 ( p=3000) संभावित 12%वार्षिक दर से मिलने वाला रिटर्न 12% यानी ( i=0.01) और राम के द्वारा 1 वर्ष में 12 किस्त जमा किया इसके लिए फॉर्मूला लगाएंगे (n=12 महीने ) इस प्रकार से निवेश किया गया ।

कुल मिलने वाला रिटर्न निकालने के लिए फॉर्मूला लगाएंगे

M=3000×{[(1+0.01)12-1]÷0.01}×(1+0.01)

M= 38,428रु

यहां राम को 12% वार्षिक रिटर्न दर पर 1 वर्ष के लिए प्रतिमा ₹3000 सिप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने पर उन्हें संभावित रूप से मिलने वाली मैच्योरिटी राशि 38,428रु होगी ।

यहां हमारे द्वारा आपको समझाने के लिए बताया गया है , यह वास्तविक रूप से म्युचुअल फंड में मिलने वाले ब्याज दर भिन्न हो सकते हैं , यह ऑनलाइन सिप कैलकुलेटर से गणना किस प्रकार कौन से फार्मूले के रूप में होती है उसकी जानकारी प्रदान करने के लिए बताया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top