simple interest calculator 2024

Interest Calculator

simple Interest Calculator

Simple interest ( साधारण ब्याज ) क्या है?

Simple Interest को सरल भाषा में कहां जाए तो यह साधारण ब्याज वह तरीका है, जिसमें किसी के द्वारा किसी से ऋण लिया जा रहा है, या कहीं साधारण ब्याज डर के माध्यम से निवेश किया जा रहा है । इससे मिलने वाले ब्याज को गणना कर सकते हैं।

Simple Interest ( साधारण ब्याज ) की गणना करना बहुत ही आसान होता है इसमें गणना करने के लिए मूलधन का उपयोग कर ब्याज की राशि निकाला जाता है जिसमें कितने रुपए कितने समय के लिए दिया गया हो ।
यहां हम उदाहरण के तौर पर मांन के चलते हैं कि एक वर्ष के लिए श्याम ने राम ने 10000 रु 5% की दर से उधार लिया ।
इसमें 1 वर्ष बाद श्याम पांच प्रतिशत वार्षिक दर से ₹10000 + 500 = 10500 देने होंगे । यह ब्याज दर मासिक भी हो सकता है। वार्षिक भी हो सकता है।

Simple interest ( साधारण ब्याज ) की गणना कैसे की जाती है?

साधारण ब्याज की गणना करना वैसे तो आसान होता है , जिसमें यदि हम मैनुअल तरीके से ब्याज की गणना करें तो साधारण ब्याज निकालने के लिए नीचे दिए गए फार्मूले का उपयोग किया जाता है

साधारण ब्याज के लिए सूत्र

साधारण ब्याज = ( मूलधन × दर× समय)/100

यहां पर

मूलधन प्लस ब्याज की गणना करने के लिए कौन सा अंक किस दर्शाता है ऐसे समझने के लिए नीचे हमने प्रदर्शित किया है जो इस प्रकार है

A मिलने वाले कल संचित राशि यानी मूलधन प्लस ब्याज को एक साथ दर्शाता है

P इस अंक के माध्यम से मूलधन को दर्शाया जाता है

R इससे प्रतिशत को दर्शाया जाता है जिसमें दशमलव में प्रति वर्ष कितना ब्याज दर मिलता है उसे दर्शाया जाता है r=R/100

T और इसके द्वारा कितने समय के लिए लिया जाता है जिसमें महीना हो या कई वर्ष हो इसे दर्शाने के लिए T का उपयोग किया जाता है l

यदि आप मैनुअल तरीके से साधारण ब्याज भी निकलो तो कभी-कभी गलतियां होने की चांस भी रहता है इसके लिए Simple Interest Calculator का इस्तेमाल करके बचा जा सकता है और समय को आसान बनाते हुए सेकंड में Calculate Interest कर सकते है ।

Allcalculator simple interest इस फार्मूले का उपयोग करके साधारण ब्याज से निवेश किए जाने वाला मूलधन को या किसी को साधारण ब्याज की माध्यम से ऋण देने के लिए एवं इससे मिलने वाले ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए इस Simple Interest Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए एक उदाहरण के माध्यम से si Calculator किस प्रकार काम करता है फार्मूले के तहत समझते हैं ।

मान लो राम ने श्याम को 5% वार्षिक ब्याज दर से ₹10000 दो वर्षों के लिए कर्ज पर दिया । इसलिए इनकी साधारण ब्याज की गणना (10000×5×2/100) इस प्रकार से की जाएगी जिसमें श्याम को 2 वर्ष बाद 10500 रुपए देने होंगे । इस तरीके से Simple Interest की गणना की जाती है। गणना करने के लिए किसी नोटबुक पर ना लिखकर सीधे आप Online Interest Calculator का इस्तेमाल करके आसानी से भी किया जा सकता है ।

Simple Interest Calculator Online के लाभ

Interest Calculator जो साधारण ब्याज के लिए ऑनलाइन तरीके से उपयोग करने के बहुत सारे ऐसे फायदे हैं, जो उपयोग करने वाले लोगों के लिए आसान बनाती है ।

  • गणना करने में आसानी = जैसा की नाम से ही समझ में आता है Simple Interest वह साधारण ब्याज होती है जो आसानी से हो जाती इसमें कहीं निवेश करना हो, या किसी को ब्याज में पैसा देना हो, या किसी से लेना हो हर किसी के लिए यह एक ही फार्मूला निर्धारित करती है,Simple Interest Calculator ऑनलाइन तरीके से उपयोग करके आप अपने लेनदेन या निवेश की गई राशि के ब्याज की गणना को आसान बनाती है ।
  • जब आप किसी को पैसे उधार देते हैं, या कहीं निवेश करते हैं , इसमें छोटी अवधि के लेनदेन के लिए मैनुअल तरीके से कर सकते हैं लेकिन लंबी अवधि के लेनदेन के लिए मैनुअल तरीके से गणना करने में कुछ गलती हो सकती है, इसे आसान बनाने के लिए Interest Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको कुछ ही सेकंड में रिजल्ट दे देता है ।
  • साधारण ब्याज की गणना के लिए किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं जिसमें, चाहे वह रुपए में हो, या डॉलर में हो, या यूरो, या दूसरी कोई भी मुद्रा में हो आसानी से इसका इस्तेमाल से परिणाम देख सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top